हनुमानगढ़।राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर जीप व टैम्पों चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करके अंकुष लगाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार हनुमानगढ़ में टैम्पों व जीप चालक क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर यात्रा करते है जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है आम जन को काल का ग्रास बनना पड़ रहा है। शुक्रवार को शेरगढ गांव के पास जीप व ट्रक की दर्दनाम दुर्घटना में 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा शेष की हालात नाजुक बनी हुई है। राष्ट्रीय युवक परिषद मांग करता है कि क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर टैम्पों व जीप चलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने वालों में जिला सांस्कृतिक मंत्री छोटेलाल, प्रचारमंत्री ईषु जुनेजा, संगठन सचिव दुलीचंद कारगवाल, मोहनलाल महाजनी, तीर्थराव,पर्रामर्ष समिति सदस्य केदार गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद थे।
Social Plugin