Hindi News -मेगा विधिक चेतना एवं लोक जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन


श्रीगंगानगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सूरतगढ़ में मेगा विधिक चेतना एवं लोक जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में जिला जज एवं सैशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी, विधिक सेवा प्राधीकरण के पूर्णकालीक सचिव  धनपत माली, कार्यवाहक अध्यक्ष एवं एडीजे प्रथम  सुनील रिणवा, विशिष्ट न्यायाधीश (एससीएसटी)  महेश पुनेठा, एडीजे सूरतगढ़ ईश्वरी लाल वर्मा, सूरतगढ़ एडीएम सहित न्यायिक अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। आयोजित शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआें एवं विधिक जागरूकता के लिये जानकारी दी गई। विधिक शिविर में विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ