Hindi News -स्वच्छ भारत मिशन को लेकर रेल मंत्रालय काफी गंभीर


श्रीगंगानगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन को लेकर रेल मंत्रालय काफी गंभीर दिखाई दे रहा है। इसके तहत रेल मंत्रालय द्वारा समय-समय पर यात्रियों से बराबर सलाह लेकर इसमें सुधार किये जा रहे है। रेलों में साफ-सफाई की व्यवस्था के अलावा रेलवे स्टेशनों पर सफाई की व्यवस्था को लेकर यात्रियों से फीडबैक लिये जा रहे है। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर विगत दिवस रेल मंत्रालय के निर्देश पर एक टीम कुलदीप सिंह गौसाई व विकास कुमार त्यागी के नेतृत्व में पहुंची। इस टीम ने यहां रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई का निरीक्षण कर रेल यात्रियों के अलावा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों व रेल सलाहकार समिति सदस्यों से फीडबैक लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ