Hindi News -रायुप की बैठक आयोजित


हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ की बैठक रविवार को जंक्शन स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डबलीराठान की कार्यकारणी बनाते हुये अध्यक्ष पद पर समाज सेवी विजय कुमार गुबर को नियुक्त किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन द्वारा विजय कुमार गुबर को जल्द ही डबलीराठान की कार्यकाराी का विस्तार करने के निर्देश दिये और पद की गोपयनियता व गरीमा की शपथ दिलाई। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेश सिंगला, महासचिव संदीप नारंग, सचिव मनोज तंवर, महेश सुमराणी, संयुक्त सचिव आशीष महाजनी, संगठन सचिव जसपाल कटारिया, प्रचारमंत्री मोहन महाजनी, ईशु जुनेजा, जिला प्रैस सचिव अमित चिलाना, डबलीराठान के बाबुलाल जुनेजा, छगन चिलाना, प्रबंध समिति के केदार गुप्ता, परसाराम नंदा मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ