हनुमानगढ। टाऊन स्थित राजस्थान लैबोरेट्री द्वारा रविवार को
महिलाओं के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्यअतिथि भाजपा युवा नेता अमित सहू, कृषि उपज मण्डी समिति चेयरमैन रामेश्वर चंवरिया एंव सरपंच अशोक जोईया द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। शिविर में डॅा. मनीष सोनी द्वारा लगभग 70 महिलाओं की नि:शुल्क रक्त जांच की गई। डॅा. मनीष सोनी ने बताया कि लैबोरेट्री द्वारा यंह प्रथम जांच शिविर लगाया गया है जिसमें रक्त से पूरे शरीर की जांच की जायेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा युवा नेता अमित सहू ने लैबोरेट्री द्वारा किए गये इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविर लगाने की बात कही। इस अवसर पर डॅा. रघुवीर सोनी, जरनैल सिंह, राहुल कुमार आदि ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे