Advertisement

Advertisement

Hindi News- राज्य में खुलेंगे श्रमिक कल्याण सुविधा केन्द्र,श्रमिको को मिलेगा फायदा


राजस्थान/जयपुर ।राजस्थान में  जगहों से श्रमिक केंद्र खोले जाने की आवाज उठती रही हैं । उसको लेकर विधानसभा में भी सवाल किये गए । जिसका जवाब देते हुए  श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि बालोतरा में श्रमिक कल्याण सुविधा केन्द्र खोला जाना प्रस्तावित है शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर बताया कि वर्तमान सरकार मजदूरों के हितों के प्रति गंभीर है। बाड़मेर जिले की 90 प्रतिशत औद्योगिक इकाइयां तथा बाड़मेर के 80 प्रतिशत श्रमिक बालोतरा में कार्यरत है।  श्रमिक वर्ग को अधिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न श्रम संगठनोंं, कर्मचारी संघों के द्वारा समय-समय पर बालोतरा में श्रम विभाग की सुविधाएं बढ़ाने की मांग आती रही हैं, जिनकी मांगों पर विभाग द्वारा बालोतरा में ही सहायक, श्रम आयुक्त के पद को रखने का निर्र्णय लिया गया।

बजट में हुआ था प्रस्तावित 
वहीं बताया की हम बजट 2016-17 की घोषणा के अनुसार राज्य सरकार द्वारा 16 जिलों में श्रमिक कल्याण सुविधा केन्द्र खोले जाने प्रस्तावित  हैं, जिनमें से एक बालोतरा में खोला जाना प्रस्तावित है।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रम विभाग का नहीं कोई कार्यालय 
 वर्तमान में अगर हम बात करे तो बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रम विभाग का कोई कार्यालय नहीं है। भविष्य में वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर बाड़मेर में भी श्रमिक कार्यालय खोला जाएगा। जिसको लेकर सरकार ने अपनी गम्भीरता दिखाई ।


विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को रोका जा सकें। श्रमिकों के पंजीकरण संबंधी सभी लंबित प्रकरणों का 31 दिसंबर तक निस्तारण कर दिया गया है। फिर भी, अगर कहीं पर भ्रष्टाचार पाया गया है तो संबंधित कार्मिक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा पीड़ित को न्याय दिया जाएगा।  शुभ शक्ति योजना, महिलाओं को सशक्त बनाने की योजना हैं, जिसमें महिला को 55 हजार रूपये विभाग द्वारा अपने पैरों पर खड़े रहने के लिए दिये जाते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement