रायुप ने पीडब्ल्यूडी को दिया ज्ञापन,तुरन्त आदेश पर दिया धन्यवाद


हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद् द्वारा  पीडब्लूडी विभाग को संगरिया रोड से टाउन भारत माता चौक तक जितने भी कट है उस पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिये ज्ञापन दिया गया था। इस मांग को प्रमुखता से लेते हुए पीडब्लूडी विभाग के एइएन चंद्रमोहन द्वारा कार्यवाही करते हुए तुरंत कर्यवाही के निर्देश दिये। इस मौके पर परिषद् के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, राजेश सिंगला, संदीप नारंग, मनोज तंवर व आशीष महाजनी ने पीडब्लूडी विभाग के एइएन चंद्रमोहन जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ