श्रीगंगानगर ।खान राज्यमंत्रा सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने आज श्रीकरणपुर विधानसभा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीकरणपुर एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पदमपुर में सेनेटरी नेपकीन डिस्पेन्सर मशीनों का उद्घाटन किया।
टीटी ने बताया कि शीघ्र ही निर्वाचन क्षेत्रा की समस्त बालिका विधालयों में सेनेटरी नेपकीन मशीन लगवाई जाएगी। सेनेटरी नेपकिन मशीन भारत सरकार की कम्पनी एच.एल.एल.लाईफ लि0 कम्पनी द्वारा लगाई जाएगी। श्री टी.टी. ने कहा हमारे देश की बेटियां किसी से कम नहीं है, वे हर क्षेत्रा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
टी.टी. ने उपस्थित जन समुदाय को कहा कि बच्चियां घर पर बने पुराने कपडे, कपास आदि के नेपकिन पैड प्रयुक्त करती हैं, इस कारण उसमे इंफेक्शन, बीमारी होने का खतरा रहता है। यहॉ तक की मातृत्व सुख में परेशानियां होती हैं। बच्चियॉ विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की बाजार से नेपकिन खरीदने में संकोच महसूस करती है, यहाँ तक की मासिक पीरियड के कारण बच्चियॉ स्कूल, कॉलेज भी नही जाती है। बाजार के नेपकीन भी तुलनात्मक रूप से महॅगे होते हैं, जबकि इस मशीन से रियायत मूल्य पर 10 रूपये में 3 नेपकिन पैड प्राप्त किये जा सकते हैं।
भारत सरकार की उक्त कम्पनी द्वारा बनाये गये उस नेपकीन पैड बाजार में मिलने वाले नेपकीन पैड से सस्ते होते हैं। इसका कारण यह है कि प्राकृतिक सामग्री व पल्प से निर्मित है, इसके कारण बच्चियों को रेशज और इन्फेंक्शन नहीं होंगे। ये नेपकीन पैड कम भार वाले, हाईजेनिक एवं पर्याप्त लम्बाई के होंगे साथ ही इन नेपकीन पैड में सोंखने की क्षमता भी बाजार से मिलने वाले पैड से अधिक होती है।
टीटी ने बताया कि सेनेटरी नेपकीन मशीन स्वच्छ भारत अभियान को बढाने वाला महत्वपूर्ण कदम होगा।
टीटी ने कहा कि राज्य में बच्चियों को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान की जा रही है। राजश्री योजना के तहत बेटी के जन्म पर 2,500 रूपये प्रथम जन्म दिवस पर 2,500 रूपये, विद्यालय में प्रवेश पर 4,000 रूपये, छटी कक्षा में प्रवेश पर 5,000 रूपये, 10 वीं कक्षा में प्रवेश पर 11,000 रूपये एवं 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण पर 25,000 रूपये की राशि प्रदान की जा रही है। वही श्रम विभाग द्वारा शुभ शक्ति योजना के तहत बच्ची के 18 वर्ष की उम्र होने पर बिना किसी कारण 55,000 रूपये की एकमुश्त सहायता दी जाती है।
श्रीकरणपुर विधानसभा देश की पहली विधानसभा बन जाएगी, जिसमें समस्त बालिका विधालयों में सेनेटरी नेपकीन डिस्पेन्सर मशीन लगाई जा रही है। इसके लिए विधायक कोष से राशि अनुशंषित की गई है।
सेनेटरी नेपकीन डिस्पेन्सर मशीन -
सेनेटरी डिस्पेन्सर मशीन से बच्चियों का मासिक धर्म की अवधि में काम आने वाले पैड प्राप्त होंगे। उक्त पैड मशीन में 10 रूपये के सिक्के डालने पर तीन पैड प्राप्त होंगे। कोई भी बच्ची इसमें सिक्के डालने पर पैड निकाल कर उन्हें प्रयुक्त कर सकती हैं।
मशीन के तीन पार्ट हैं :-
पहला पार्ट ‘‘वेंडिग मशीन’’ है जिसमें सिक्के डालने पर नेपकीन पैड प्राप्त होंगे। मशीन में एक बार में 1640 पैड भरे जा सकते हैं। यह मशीन पूर्णतया इलेक्ट्रानिक एवं प्रयोग में आसान तथा एलसीडी डिस्पले के साथ होगी। ये मशीन दीवार पर लगाई जायेंगी और मशीनों का वजन भी 16 किलोग्राम तक है।
मशीने पूर्णतः बिजली/बैटरी से संचालित होंगी।
मषीन का दूसरा पार्ट है ‘‘नेपकीन इनसेनीटर’’ इसमें प्रयुक्त किया गया पैड अपने आप जलकर राख हो जायेगा। उक्त मशीन बाथरूम एरिया में स्थापित की जायेगी तथा बच्चियां आसानी से उन्हें निस्तारित कर सके। मशीन मे एक दिन में 150 से 200 सेनेटरी नेपकीन पैड जलाए जा सकते हैं। एक नेपकीन पैड को जलाने पर एक ग्राम से भी कम राख उत्पन्न होगा इसमें इको फ्रेंडली ढंग से प्रयुक्त किए गए नेपकीन पैड को नष्ट किया जाएगा। प्रयुक्त करने के बाद इस मशीन मे डाले गए पैड मशीन में तुरन्त जलकर उसकी राख बन जाएगी। इससे पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा। प्रायः पैड प्रयुक्त करने के बाद उन्हे खुले में फेंक दिया जाता है, जिससे बीमारियां फैलने की सम्भावना रहती है।
मशीन का तीसरा पार्ट ‘‘बैटरी बेकअप’’ :- मशीनों को चलायामान रखने के लिए नियमित बिजली के साथ पॉवर बैंक/बैटरी बैंक उपलब्ध रहेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि, आमजनता एवं स्कूली छात्राओं/अध्यापिकाओं द्वारा इन सेनेटरी नेपकीन डिस्पेन्सर मशीन लगाए जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा टी0टी0 को धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर चंद नारंग, विकास अधिकारी शाजिया तब्बसुम, नगर मण्डल अध्यक्ष सुखजिन्दर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार हांडा भारत सरकार की कम्पनी एच.एल.एल.लाईफ लि0 के प्रतिनिधि एवं इन्जीनियर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थिति थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे