Advertisement

Advertisement

तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी प्रारम्भ ,जिला कलक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की शुरूआत


श्रीगंगानगर । राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को 29 से 31 मार्च 2017 तक चलने वाली विकास प्रदर्शनी का सूचना केन्द्र में जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने दीप प्रज्जवलित कर शुरूआत की।

सूचना केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी में वर्तमान सरकार के तीन वर्षों की उपलब्धियों को आकर्षक ढ़ग से रंगीन चित्रों के माध्यम से प्रदशित किया गया है। जिले में वर्ष 2014-15 में 71 गौरव पथ जिन पर 4260 लाख रूपये, 2016-17 में 74 गौरव पथ जिन पर 4440 लाख रूपये की राशि खर्च की गयी है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1 किलोमीटर सीसी सड़क के साथ नाली निर्माण कर गौरव पथ का निर्माण किया जाता है। श्रमिक पंजीयन योजना में जिले में 1 लाख 9 हजार 834 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। 7347 परिवारों को 163570848 लाख रूपये की राशि दी गयी है।

प्रदर्शनी में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3162 आवासों के निर्माण को दर्शाया गया है। इस योजना में 2022 तक प्रत्येक गरीब का पक्का मकान होगा। प्रदर्शनी में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 24 हजार 277 रोगियों को लाभ देकर सरकार द्वारा 109275068 लाख रूपये की राशि व्यय की गयी है। वर्ष 2016-17 में बीएडीपी येजना में 2223.48 लाख रूपये की राशि के 338 कार्य, स्वच्छ भारत मिशन में 26479 लाख रूपये की राशि से 44 हजार 180 शौचालयों का निर्माण को दर्शाया गया है।

प्रदर्शनी में बजट 2017-18 में श्रीगंगानगर जिले का आधारभूत विकास हो, इसके लिये 660 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न कार्यों पर खर्च की जायेगी। नहरों के निर्माण व नवीनीकरण पर 66 करोड़, खाला निर्माण व मरम्मत के लिये 330 करोड़, बुड्डाजोहड़ पेनोरमा के लिये 5 करोड़, गौरव पथ निर्माण के लिये 70 करोड़ मिसिंग लिंक रोड़ 28 करोड़, जल स्वावलम्बन के लिये 30 करोड़, जनता जल योजना के लिये 25 करोड़, ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण के लिये 100 करोड़ रूपये की राशि के प्रावधान को भी प्रदर्शनी में दर्शाया गया है।

बजट घोषणा के अनुरूप प्रत्येक गांव में पशु चिकित्सा केन्द्र खोलने, बेरोजगारी भत्ता 550 से बढ़ाकर 650 तथा छात्राओं के लिये 750 रूपये करने, सभी नगरपालिकाओं में अन्नपूर्णा रसोई में 5 रूपये में नाश्ता तथा 8 रूपये में भोजन देने, सभी नगरपालिका क्षेत्रों में मुफ्त वाईफाई देने, 75 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों की पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1500 रूपये तथा एकल एवं विधवा महिला की पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 रूपये करने तथा बीपीएल परिवार की बेटियों की शादी के लिये दी जाने वाली राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रूपये करने सहित अनेक लाभकारी योजनाओं का चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।

इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता पेयजल ताराचंद राजदीप, पीडब्ल्यू डी के अधिक्षण अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी मांगीलाल बूडानिया, समाज कल्याण सहायक निदेशक बीपी चंदेल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रमेश शर्मा, खेल अधिकारी सुरजीत सिंह, प्रेम चुघ, आरएसएलडी की सेतु परमार, आनन्द टॉक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, आमजन व छात्रा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement