गंगानगर स्थापना दिवस को आकर्षक ढ़ंग से मनाया जायेगा - जिला कलक्टर


श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि आगामी 26 अक्टूबर 2017 गंगानगर स्थापना दिवस को आकर्षक ढ़ंग से मनाने का कार्यक्रम तय किया जायेगा।

बुधवार को सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने के  बाद बातचीत के दौरान जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने सुझाव दिया कि गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर आकर्षक कार्यक्रम किये जाये तथा परम्परागत तरीके से हटकर स्थापना दिवस मनाया जाये।

जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार  पुरोहित को निर्देशित किया कि आगामी 26 अक्टूबर 2017 गंगानगर स्थापना दिवस मनाने की एक कार्य योजना तैयार की जाये। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम तथा कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्रा में जो प्रतिभाएं, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है, को सम्मानित करने सहित प्रस्ताव तैयार किये जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ