Advertisement

Advertisement

यादे- कोमरेड श्योपत सिंह मक्कासर की पूण्य तिथि पर रक्तदान एवं जाँच शिविर का हुआ आयोजन


हनुमानगढ। ग्रांम पंचायत मक्कासर में कामरेड श्योपत सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि जीएडी स्कूल में मनाई गई। नेहरू युवा मण्डल मक्कासर व कामरेड श्योपत सिंह मैमोरियल फाउन्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पीएमओ डॅा. एमपी शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख राजेन्द्र मक्कासर, बलराम मक्कासर, डॅा. राजीव मुजांल, डॅा. योगेन्द्र तनेजा, डॅा. ऋषि मक्कासर आदि ने कामरेड स्व. श्योपत सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण कर एंव पुष्प अर्पित कर श्रदाजंलि दी। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर व आयुर्वेदिक परामर्श व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॅा. रामेश्वर भांभू, डॅा. तीरथ शर्मा व मोरजण्डा से आयुर्वेद कॅालेज टीम द्वारा रोगियो की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। रक्तदान शिविर में श्रीगंगानगर के पुरोहित ब्लड बैंक की टीम द्वारा 101 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इस अवसर पर विकास नोखवाल,  सुभाष गोदारा, मनदीप कौर, मनीष शर्मा, रविन्द्र सहारण, सतपाल सिहाग, महेन्द्र गोदारा, दिव्या नोखवाल आदि ने सहयोग किया। अंत में सभी रक्तदाताओं को समिति द्वारा प्रशिस्त पत्र वितरण किए 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement