हनुमानगढ़ । टाऊन के निकट ग्राम पंचायत मटोरिया वाली ढाणी के 16 एम.डी में पंचायत समिति हनुमानगढ़ द्वारा एस.एफ.सी.,टी.एफ.सी.योजना के तहत 10 लॉख कि लागत से सी.सी.रोड़ दोनो और नाला सहित सड़क का शिलान्यास व गांव मटोरिया वाली ढाणी के रा.उ.मा.वि. में कमरा बरामदा सहित का लोकार्पण व गांव हरीपुरा के रा.उ.प्रा.वि. में पॉच लाख की लागत से शौचालायो का शिलन्यास, एस.एफ.सी (पी.एस) योजना के तहत रविवार को पंचायत समिति प्रधान जयदेव भीडासरा, उपप्रधान अमर सिंह, सरपंच जगदीश भाट, पंच राजू गोदारा, पंच रिना पंचायत समिति सदस्य ममता चिण्डालिया व ग्रामीणों ने किया। इस मौके पर ग्रामीणो द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस मौके पर प्रधान जयदेव भीडासरा, उपप्रधान अमर सिंह ने सबोधित करते हुए पंचायत की योजनाओं के बारे में बताया व प्रधान जयदेव भीडासरा ने स्वछता पर बोलते हुए कहा कि अगर हम सब ठान ले कि हमने अपने घर के आगे कचरा नही फैकना तो गांव को सुन्दर व स्वछ बनाने से कोई नही रोक सकता। इस मौके पर पूर्व सरपंच कमला शोपत राम गुडेसर, भागीरथ, कृष्ण लाल लदोईया, राय सिंह, कालु राम धूधवाल, मुखराम, छोटूराम धूधवाल, पेमाराम, नेतराम, सोमदत भाट, राकेश बैनीवाल, लीलूराम बेगड़, रूपराम धूधवाल, सोहन लाल लादोईया आदि उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे