Accident News - 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'


भदोही से
कमलेश मिस्रा की रिपोर्ट

यूपी । कुछ इस तरह कहावत आज सामने आ गई एक BSF के जवान के साथ दोपहर करीब 12.30 बजे ईलाहबाद से वाराणसी जा रही  B.S.F के जवान की गाडीं  थी जिसमे उसके परिवार के औरत और तीन बच्चे थे मिर्जापुर के मोड़ पर पहुचते ही गोपीगंज में पिछे से ट्रक ने अचानक टक्कर मार दि । जिससे टक्कर लगने से गाड़ी को काफी नुकसान पहुँचा पर उसमे बैठे तीनो लोगो को थोड़ी भी खराच नहीं आई लोगो ने मौके पर पहुँच कर ट्रक को रोकना चाहा पर ट्रक चालक फरार हो गया उसके बाद लोगो ने गाड़ी सवार व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला । आज इस हादसे से किसी को नुक्सान नहीं हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ