Advertisement

Advertisement

नंदिशालाओ के विकास व कामधेनु स्मारिका विमोचन का कार्यक्रम आयोजित


हनुमानगढ़। जिला गौशाला विकास समिति हनुमानगढ़ द्वारा नन्दीशालाओं के विकास एवं मां कामधेनु स्मारिका का विमोचन कार्यक्रम रविवार को जंक्शन श्री गोविन्द गौधाम गौशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुय अतिथि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुभाष गोदारा व उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र राजपुरोहित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णचंद पारीक ने की। कार्यक्रम में नन्दीशालाओं के विकास व गौशालाओं के अनुदान के संबंध में चर्चा हुई व गौशालाओं के विकास में आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिले भर की सभी गौशालओं के पदाधिकारी व गौसेवक मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां कामधेनु स्मारिका का विमोचन किया गया और कार्यक्र्रम को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने गौशालाओं के विकास के लिये अपने अपने विचार व्यक्त किये व उन पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में जिला गौशाला विकास समिति के महामंत्री विजय रौंता व संयोजक इन्द्र हिसारिया ने आये हुये अतिथियों व गौसेवकों का आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement