प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत बने मकानों में घटिया सामग्री,प्रधान पति ने रख डाली नींव

केसरीसिंहपुर
समीपवर्ती गाँव 27 एफ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकान में भारी घपले का मामला सामने आया है । मिली जानकारी अनुसार यहां एक गरीब परिवार के इस योजना में चयन के बाद बनाए जाने वाले मकान का नींव पत्थर श्री करणपुर पंचायत समिति की प्रधान की जगह उनके पति ने रखा और माल्यार्पण भी खुद ही करवा लिया । जबकि प्रधान की उपस्थिति में ही मकान निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही थी । उपयोग की जा रही इंटे मानकों के खिलाफ दो से तीन नम्बर की पाई गई । इतना ही नहीं प्रधान पति ने हाल ही में आए राज्य रकार के जनप्रतिनिधि सम्मान अधिनियम की भी खिल्ली उड़ाई  । आदेश है कि महिला जनप्रतिनिधि का कार्य उनके परिवार का अन्य सदस्य यथा पति, पुत्र, पिता या भाई नही कर सकते । वहीँ इस कार्यक्रम में प्रधान को ही दरकिनार कर उनके पति ने ही सारी भूमिकाए निभा डाली ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ