![]() |
हनुमानगढ़ का प्रदीप सहारण ने हासिल की 8वीं रैंक। |
हनुमानगढ़ जिले के प्रदीप सहारण ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मेंस परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। प्रदीप के इस शानदार प्रदर्शन से उनके परिवार और पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
पिता रणजीत सहारण हेडकांस्टेबल, बेटे ने सेल्फ स्टडी से रचा इतिहास
प्रदीप के पिता रणजीत सहारण हनुमानगढ़ एसपी कार्यालय में हेडकांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि प्रदीप ने बिना किसी कोचिंग के पूरी तरह सेल्फ स्टडी के बल पर यह मुकाम हासिल किया। उनका कहना है कि बेटे ने मेहनत और लगन से पढ़ाई की, जो आज एक बड़ी उपलब्धि में बदल गई है।
बचपन से ही पढ़ाई में आगे रहे प्रदीप
परिवार के अनुसार, प्रदीप बचपन से ही पढ़ाई में बेहद होशियार रहा है। उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई जंक्शन स्थित गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम और बीकानेर यूनिवर्सिटी से एमकॉम की पढ़ाई कर अपनी शैक्षणिक यात्रा को जारी रखा।
खास संयोग: पिछले साल इसी दिन मिला था हॉस्टल सुपरीटेंडेंट का रिजल्ट
पिता रणजीत सहारण ने बताया कि एक रोचक संयोग यह भी है कि पिछले वर्ष इसी दिन प्रदीप का हॉस्टल सुपरीटेंडेंट परीक्षा का परिणाम आया था, और इस साल फिर इसी दिन उसने RAS मेंस के परिणाम में 8वीं रैंक हासिल की है।
परिवार और जिले में खुशी का माहौल
परिणाम घोषित होते ही परिजनों और परिचितों ने प्रदीप को बधाइयाँ दीं। परिजनों का कहना है कि प्रदीप अपनी लगन और मेहनत से युवाओं के लिए एक मिसाल बन गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे