श्रीगंगानगर । माननीय सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर द्वारा केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जेल में बंदी महिलाओं को उनके अधिकार के बारें में जानकारी दी गई। शिविर में पूर्णकालिक सचिव धनपत माली, जेएम श्रीगंगानगर नेहा गोयल, जेएम सं.1 नरेश कुमार जैन एवं एनआईएक्ट सं.1 श्रीगंगानगर हर्ष कुमार के साथ महिला विधिक सहायता क्लिनिक के पैनल अधिवक्ता ज्योति गोस्वामी एवं पीएलवी संगीता भी उपस्थित थें। जेल अधीक्षक राजपाल सिंह द्वारा बताया गया कि सभी बंदी महिलाओं को विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
Social Plugin