रावतसर । अवैध संम्बधो के चलते एक विवाहिता को भगा ले जाने व घर से नगदी गहने चोरी कर ले जाने के आरोप मे अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर स्थानीय पुलिस थाने मे एक जने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकटवर्ती चक 3 डीडब्ल्यूएम निवासी बृजलाल पुत्र महेन्द्र कुमार मेघवान ने इस्तगासे मे बताया कि पड़ौसी धोलूराम पुत्र रामकुमार मेघवाल निवासी चक 9 एएम का उसके घर आनाजाना था। कई बार धोलूराम को उसकी पत्नी के साथ अश्लील बाते करते व आपतिजनक अवस्था मे देखने के बाद आरोपी धोलूराम का उसके घर आना जाना बंद करवा दिया । लेकिन गत 7 दिसम्बर को वह खेत मे गया हुआ था वापसी पर उसकी पत्नी घर से गायब थी व संदूक से जेवर व दस हजार रूपये भी गायब थै। पता करने पर जानकारी मिली की जैतपुर पुलिस थाना महाजन बीकानेर निवासी निर्मला देवी पत्नी मेघराज मेघवाल ने उसकी पत्नी को आरोपी के साथ भगाने मे मदद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे