रावतसर: राजस्थान ग्राम सेवक संघ की स्थानीय ईकाई के पदाधिकारीयो ने गुरूवार को अपनी 11 सुत्री मांगो के लिए एक दिन का सांकेतिक धरना दिया व मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल व विकास अधिकारी को दिया। ज्ञापन मे बताया गया है कि जयपुर मे 9 मार्च से 23 मार्च तक असहयोग आन्दोलन व विधानसभा पर विशाल रैली के संर्दभ मे रावतसर पचायत समिति कार्यालय के आगे धरना दिया गया। जिसमे बताया गया है कि केन्द्र व राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओ को आमजन तक पहुचाने का कार्य ग्राम सेवक द्वारा किया जा रहा है लेकिन सरकार के रैवेेये से त्रस्त ग्राम सेवको ने पाचवें व छठे वेतनमान की विसंगतिया को दूर नही करने, विगत चार र्वाो से सेवानिवृत लगभग 320 ग्राम सेवको को पेंशन लाभ नही मिलने, रिक्त पदो मे भर्ती परिणाम जारी नही होने, 20 फरवरी को मत्रीमण्डल की बैठक मे सहायक अधिकारी के पदौन्नित पदो पर आरक्षित पाचं प्रतिशत ग्राम सेवक लगाने के आदेश को समाप्त करने, गत किये गये अनेको आन्दोलनो पर कोई साकारात्मक कदम नही उठाने आदि से खफा हो कर मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपना पड़ रहा है। इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष रामकरण बेरवाल ने बताया कि आन्देालन की आगामी रूपरेखा मे 10मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना , स्वच्छ भारत मिशन व विक्रय विलेख जारी करने के अभियान का पूर्ण बहिकार , 16 मार्च को चार वर्गो से सेवानिवृत ग्राम सेवको के लिए सहायता राशि का सग्रहण व एक दिवसीय धरना लगाया जायेगां, 18 मार्च को बांसवाड़ा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रस्तावित उदघाटन कार्यक्रम का बहिकार व 23 मार्च को विधानसभा पर विशाल रैली का आयेाजन किया जायेगा। इस मौके पर दयालाराम स्वामी, कृण शर्मा, राजेन्द्र गोदारा सहित अनेको ग्राम सेवक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे