Advertisement

Advertisement

विधानसभा में रखा गया दो मिनट का मौन

जयपुर । आज जैसे ही विधानसभा सत्र शुरू हुआ विधानसभा में सिक्किम एवं केरल के पूर्व राज्यपाल पी. शिवशंकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को दुःख  सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने शोक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि पी. शिवशंकर छठी, सातवीं एवं बारहवीं लोकसभा में सांसद रहे। वे केन्द्र सरकार में विधि एवं न्याय, विदेश मामलात, ऊर्जा, वाणिज्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सहित अनेक मंत्रालयों के मंत्री रहे। दीर्घ संसदीय अनुभव वाले पी. शिवशंकर वर्ष 1994 से 1995 तक सिक्किम तथा वर्ष 1995 से 1996 तक केरल के राज्यपाल के पद पर आसीन रहे।

मेघवाल ने कहा कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे  पी. शिवशंकर आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी रहे। स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय योगदान देने के साथ वे अनेक सामाजिक और शैक्षिक संस्थानों से भी सम्बद्ध रहे।    

Advertisement

Advertisement