मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):- राजस्थान सरकार पर 4माह पूर्व हुया समझोता लागू नही करने व कुठाराघात करने के गम्भीर आरोप लगाते हुये ग्राम सेवक संघ ने आज 9 मार्च से असहयोग आन्दोलन पंचायत समिति के समक्ष सांकेतिक धरना लगा कर शुरू कर दिया।
राजस्थान ग्राम सेवक संघ ने मुख्यमन्त्री राजस्थान, मन्त्री ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज राजस्थान, मुख्य सचिव राजस्थान, व अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार को उपखण्ड अधिकारी के मार्फत ज्ञापन सौंपा है।
राजस्थान ग्राम सेवक संघ ने ज्ञापन में कहा है कि ग्रामसेवक संवर्ग की पांचवे एंव छठे वेतनमान की विसंगति दूर करने,विगत 4 वर्षों से लगभग 320 सेवानिवृत्त ग्रामसेवक पदेन सचिवो को पेंशन परिलाभ स्वीकृत नही करने, ग्रामसेवक पदेन सचिवो के रिक्त पदो पर भर्ती का परिणाम जारी नही करने, 10 अक्टूबर2016 को राजस्थान ग्रामसेवक संघ व सरकार के मध्य हुये लिखित समझोते जिसमे एक माह में कार्यवाही का आश्वासन दिया था पर कार्यवाही करने,ग्रामसेवकों को पदोन्नति के अवसर बढ़ाते हुये विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाने सहित 11सूत्री मांगपत्र पर कार्यवाही नही होने से ग्रामीण जनता के लिये केन्द्र एंव राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में सर्वाधिक समर्पित ग्राम सेवक व पदेन सचिव संवर्ग राज्य सरकार एंव शासन के उपेक्षात्मक रवैये से बहुत अधिक त्रस्त है।
ज्ञापन में संघ ने चेतावनी दी है कि अपनी मांगे मनवाने के लिये शुरू किये गये असहयोग आन्दोलन को मांगे नही माने जाने तक जारी रखा जायेगा।
संघ ने बताया कि 9 मार्च को पुरे प्रदेश में पंचायत समिति स्तर पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना एंव मुख्यमन्त्री के नाम उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी को ज्ञापन देने,10मार्च को प्रधानमन्त्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन योजना एंव विक्रय विलेख(पट्टे)जारी करने के अभियान का पूर्ण बहिष्कार, 16मार्च को विगत चार वर्षों से पेंशन से वंचित सेवानिवृत्त ग्रामसेवकों के परिवारों के भरण पोषण के लिये जिला मुख्यालय पर सहायता राशि का संग्रहन एंव एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,18मार्च को बांसवाडा जिले में राज्य सरकार के प्रधानमन्त्री आवास योजना के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार सदबुद्धि यज्ञ तथा 23 मार्च को विधनसभा पर विशाल रैली कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे