Advertisement

Advertisement

राशन डिपो होल्डर के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल,प्रशासन पर भी ढिलाई का आरोप

हनुमानगढ। राशन को खुदबुर्द करने वाले उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ उचित कार्यवाही कर खादय सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को राशन दिलवाने की मांग को लेकर गांव रणजीपुरा के ग्रामीणों ने गुरूवार  अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि गांव में स्थित उचित मूल्य का दुकानदार श्योपत पुत्र भागीरथ खादय सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को उनके हिस्से का गेंहू वितरण न कर अन्य व्यक्तियों को बाजार किमत पर बेचकर भ्रष्टाचार कर रहा है जब चयनित परिवारों के लोगों राशन लेने के लिए जाते है तो कभी मशीन खराब तो कभी राशन नही आने का बहाना बनाकर ग्रामीणों को वापिस बिना राशन दिये ही भेज देता है। इस प्रकरण की शिकायत विकास अधिकारी व जिला कलक्टर को लिखित में की जा चुकी है। जिसपर जिला कलक्टर ने एक सप्ताह के अन्दर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया
था परन्तु लगभग दस दिन बीत जाने के पश्चात भी न तो अभी तक राशन डीलर पर कोई कार्यवाही की गई और न ही चयनित परिवारों को उनके हक का राशन दिलवाया गया। ज्ञापन में जल्द ही समस्या का समाधान न होने पर आदोलन की चेतावनी दी
गई है। इस अवसर पर एनएम लॉ कालेज के अध्यक्ष संदीप सिहाग,दुलीचंद, दानाराम, दयाराम,जगदीश, भंवरलाल, ताराचंद, लालचंद,राजेन्द्र ,हनुमान प्रसाद आदि ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement