Advertisement

Advertisement

बजट में कॉलेज सरकारीकरण की घोषणा नहीं होने से आक्रोशित आमजन,निकालेंगे सीएम की शव यात्रा

आमजन में दिखाई दिया राजस्थान सीएम के खिलाफ आक्रोश

कस्बे का पुराना कॉलेज तरस रहा सरकारीकरण के लिए

रायसिंहनगर । कस्बे की जनता लम्बे समय से शहीद भगत सिंह कॉलेज को सरकारीकरण करवाने के लिए संघर्षरत थी । कितनी ही बार धरने-प्रदर्शन हो चुके हैं लेकिन आज तक कॉलेज सरकारी होने का सपना सच नहीं हो पा रहा हैं ।

एक बार आये थे आदेश लेकिन फिर हुआ निरस्त
जानकारों की माने तो एकबारगी तो सरकार की तरफ से कॉलेज सरकारीकरण के आदेश भी आये थे लेकिन बाद में प्रदेश में एका-एक कई कॉलेज को सरकारी करण का फैसला सरकार ने वापिस ले लिया जिसको लेकर प्रदेश भर में काफी जगह धरने प्रदर्शन हुए थे ।

अब भी जारी हैं धरना
शहीद भगत सिंह कॉलेज के सरकारीकरण को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा आज क्रमिक अनशन पर पिंकी गौड़ और प्रमोद भाकर बैठे है जिनकी प्रमुख मांग सरकार द्वारा कॉलेज को सरकारीकरण करने व भूमि पर हुए नाटकीय अवेध कब्जे धारियों पर कार्रवाई करने की हैं ।

कल बजट में कॉलेज का नही लिया नाम
कल बजट में  कॉलेज की सरकारीकरण की घोषणा ना होने के कारण समिति  के सदस्य और आम जनता में भारी रोष है इसको लेकर कल वसुंधरा की शव यात्रा निकाली जाएग इस धरने पर राजेश सारस्वत ,कालू थोरी, शयौप्त मेघवाल ,कपिल सहारण, गुरशरण सिंह, सुमित पुनिया, रवि मालिया , संजय मढ़ा, सुमित राजपुरोहित, नरेंद्रबुर्ट, विक्रम राजपुरोहित,अभिषेक  चौधरी, संदीप सहारण, संजय जांदू,आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement