Advertisement

Advertisement

महिला साथिनों और किशोरियों ने किया डाक घर और रोडवेज डिपू का भ्रमण

हनुमानगढ़। महिला अधिकारिता विभाग कार्यक्रम अधिकारी व् हनुमानगढ़ ब्लॉक प्रचेता श्रीमती कमलजीत कौर द्वारा गुरुवार को 6 ग्राम पंचायतों की साथिनों व् किशोरियो को शिक्षा एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत जंक्शन स्थित मुख्य डाक घर व् रोडवेज डिप्पो का भर्मण करवाया गया। भ्रमण के
दौरान डाक घर के डाक सहायक गुरुदेव सिंह ने किशोरीयो व् साथिनों को सुकन्या समृद्धि योजना,पोस्टल बीमा,डाक वितरण,आरडी खाते,रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट, सावधि जमा कहते बचत खाते आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
वही बच्चियों द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब देकर उनकी शंकाओ का समाधान किया। महिला पर्यवेक्षक सुनीता शर्मा व् रजनी देवी ने बच्चियों से अपने अभिवावको व् पड़ोसियों को भी इन योजनाओ की जानकारी देकर उन्हें भी इन योजनाओ से लाभान्वित करने का आह्वान किया। इसके पश्चात रोडवेज डिप्पो में जाकर किशोरियो ने वहाँ की कार्यप्रणाली की  जानकारी ली। डाक घर इंचार्ज ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement