Advertisement

Advertisement

कामाण गाँव मे श्री जाहवीर गोगाजी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। ग्राम कामाण द्वारा शनिवार को आयोजित जाहरवीर गोगाजी कब्डडी प्रतियोगिता का शुभारम्भ संरपंच रूपसिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विश्ष्टि अतिथि न्यू सियाराम स्पोटर्स व विश्व हिन्दू परिषद राजगढ के प्रवीण पुनिया, सरदारपुरा से पूर्व सरपंच हरिसिंह, उपसरपचं धर्मवीर, राजकुमार सांगवान, धर्माराम महला ,शेरसिंह बेनिवाल, शमशेर, फुलसिंह सांगवान, नसीम कुरेशी, विनोद, मनजीत, राजेश व प्रदीप आदि ने आगन्तूक अतिथियों का स्वागत किया। राजस्थान प्रदेश सचिव कृष्णा पूनिया ने कहा कि राजगढ खेल नगरी के नाम से जाना जाता है ओर क्रिकेट जैसे खेलों से दूर रहना  चाहिए व देशी खेलो पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसी क्रम में प्रविण पूनिया ने खिलाड़ियो से परिय कर कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेल प्रतियोगिता में 30 टीमे ंभाग ले रही है। कब्डडी प्रतियोगिता का पहला मैच कामाण ए व कामाण बी के बीच खेला गया जिसमें कामाण ए की टीम विजयी रही।

Advertisement

Advertisement