सादुलपुर (ओमप्रकाश)। शनिवार को गांधी बाल मंदिर बालिका उच्च प्राथमीक विद्यालय रामबास में भवरंलाल प्रजापती के पुत्र रामकीशन प्रजापत ने अपने यशवर्धनसिंह का पहला जन्म दिन मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि स्थानिय विद्यायक मनोज न्यागंली, समारोह अध्यक्ष रामसिंह प्रजापत रहे। वही कार्येक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधााध्यापक रामकुवार मलीक, एबीईईओ कृष्णदत शर्मा, एसएसए रामचन्द्रसिंह राठोड, एसएसए भागमल सैनी आदि रहे। समरोह प्रेरक सुरेश जागिड़, बसपा कार्यक्रता रवीन जागिड, विनोद प्रजापत, अटल भार्गव, सिकन्दर, चन्दन जागिड़, मनोज जैन आदि उपस्थित थे। समारोह की अनुठी पहल विद्यालय के सभी बच्चों को भोजन करवाकर की गई। विद्यायक मनोज न्यांगली ने विद्यायक कोष से विद्यालय की कच्ची जगह से पुरे मैदान में सिमेंट ब्लाक प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर रामकिशन प्रजापत व उनकी पत्नी रशिम प्रजापती ने समारोह में पधारने पर धन्यवाद दिया।
Social Plugin