भार वाहनों के पंजीयन हेतु नई सीरीज जारी,ले अपने पसंद के नम्बर

 हनुमानगढ़ । जिला परिवहन विभाग द्वारा भार वाहनों के पंजीयन हेतु जिले को नई सीरीज ’’जीबी’’ जारी  की गई है।  जिला परिवहन अधिकारी राजेश स्वामी ने बताया कि भार वाहन का पंजीयन नई सीरीज आरजे 31-जीबी-0001 से सभी नम्बर रिक्त है। उन्होंने इच्छुक आवेदकों को निर्धारित शुल्क जमा कर वाहन का ऐच्छिक पंजीयन नम्बर आंवटन करवाने को कहा है।