रिंग ग्रुप राजस्थान ने सडक़ों पर चल रहे ओवरलोड़ सवारी वाहन जीप, टैम्पों पर कार्यवाही करने का सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। रिंग ग्रुप राजस्थान द्वारा शुक्रवार को जिला कलक्टर को जिलें में सडक़ों पर चल रहे ओवरलोड़ सवारी वाहन जीप, टैम्पों पर कार्यवाही करने व जिले में सिटे बसे चलाने बाबत अध्यक्ष प्रशांत सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में सडक़ों पर चल रही ओवरलोड़ सवारी जीप व टैम्पों हर समय नये हादसे को न्योता देने का कार्य कर रहीहै। गत दिनों जिले में हुये सबसे बड़े हादसे में एक साथ 17 लोगों की मृत्यु इसका प्रमाण है। उन्होने बताया कि ओवरलोड़ होने के कारण छोटा वाहन नियंत्रण में नही रहता जिससे दुर्घटनाएं होती है। रिंग ग्रुप राजस्थान ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मांग कि है कि ओवरलोड़ सवारी वाहनों पर कार्यवाही हो जिससे एक नई दुर्घटनाए होने से पहले रोका जा सके व जिले में सिटी बस चलाने की भी मांग कि है। इस मौके पर प्रशांत सोनी, भानू शेखावत, मानवेन्द्र भादू, सागर शर्मा, नासिर खान, अली हसल जोईया, रवि जोईया, सीताराम गोदारा, नवीन परिहार, अर्चित मीणा व अन्य ग्रुप के सदस्य मौजूद थे।