हनुमानगढ़। शुक्रवार को प्रगति बाल विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय सतीपुरा के बच्चों ने राजकीय विद्यालयों में हो रही आठवीं की परीक्षा में राजकीय विद्यालयों के बच्चों को करवाई जा रही नकल का खुलासा किया है। परिक्षार्थी राजेन्द्र पाल पुत्र सेवक सिंह ने बताया कि गुरूवार को सतीपुरा के राजकीय विद्यालय में आठवीं की परीक्षा में अग्रेजी का पेपर देने बच्चे गये थे जहां राजकीय विद्यालय के एक अध्यापक ने परीक्षा में मध्य में सरे आम उसका पेपर छुडवाकर राजकीय विद्यालय के एक बच्चे का पेपर करने के लिये उसकी कॉपी राजेन्द्र पाल को दे दी थी जिसके की शिकायत बाबत आज विद्यालय व्यवस्थापक मनफुल सिंह और बच्चों ने अपने अभिाभवकों के साथ जिला कलक्टर को इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कि है और दोषीयों की सजा की मांग कि है। इस मौके पर संदीप सोनी प्रधानाध्यापक, चरणजीत सिंह, धमेन्द्र सिंह व अन्य विद्यार्थी व अध्यापक मौजूद थे।
Social Plugin