केसरीसिंहपुर /गुरविंद्र सिंह बराड़
सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर समाज की ओर से गांव घनजातिया के दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यहां समाज मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के हीरालाल गाजरा, हेमाराम बदरा, खेमचंद गाजरा, चंदूराम सोमानी, मिर्च मल गाजरा, धर्मचंद गाजरा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । वक्ताओं ने समाज में सिंधी भाषा को अग्रणी भाषा बनाने के लिए आगे आकर सहयोग की बात कही । उन्होंने अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाए रखने के लिए सिन्धियत कोया आगे लाने का आह्वान किया । इस अवसर पर समाज के आत्मा राम ,मुकेश बदरा,जेठा राम , श्याम लाल, नरेन्द्र कुमार, मुकेश फूलिया, मनोज नखवा, सुनील फुलिया, गोपाल दास आदि सिंधी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे