नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय सेना के तीनों प्रमुख (एकीकृत सैन्य कमांड) ने आज शाम 5 बजें रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय साऊथ ब्लॉक में मीडिया को बुलाया है। ख़बर आ रही है कि भारतीय सेना किसी बड़े फैसले की जानकारी दे सकती है।
इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय लड़ाकू पायलट की जल्द रिहाई होनी चाहिए। भारत ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा है कि सौदेबाजी का तो सवाल ही नहीं उठता है। भारत ने साथ ही पाकिस्तान को चेताया कि अगर पायलट को कुछ हुआ, तो वह ऐक्शन भुगतने के लिए तैयार रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे