हनुमानगढ़। सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षण समिति अध्यक्ष पदमचंद जैन, उपाध्यक्ष गोपाल चंद जिन्दल, कोषाध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य प्ररेणा रस्तोगी ने की। कार्यक्रम का शुभारभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रावलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूवात में महाविद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की अराधना की। जिसके पश्चात छात्राओं ने गणेश वंदना पर सास्कृतिक प्रस्तुति दी। पुरूस्कार वितरण समारोह में नर्सरी से कक्षा सातवीं तक के परिक्षा परिणाम धोषित किये। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरूस्कार वितरण कर उत्साह वर्धन किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे