Advertisement

Advertisement

प्रतापगढ़ अरनोद मार्ग पर बस पलटी कई यात्री घायल,प्रशासन का अनफिट बसों पर नहीं लगाम,आखिर क्या वजह है कि सड़कों पर बेखोफ दोड़ रही अनफिट बसे ?





जिला प्रशासन की तरफ से नही होती है कोई कार्यवाही
दिलीप सेन की रिपोट

प्रतापगढ़। सड़कों पर अनफिट बसे बेख़ौफ़ दौड़ती हुई नजर आ रही है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी  इन पर कार्रवाई नहीं की जाती है आखिर क्या वजह है कि अनफिट  बसों पर लगाम लगाने के बजाए प्रशासन द्वारा अनफिट बसों का इजाफा बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है जिसके चलते आए दिन सड़कों पर हादसे होते हुए नजर आ रहे हैं सोमवार को सुबह 11 बजे सालंमगढ से प्रतापगढ़ चलने वाली अनफिट बस पांडिया व मनोहरगढ़ के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई जिस में बैठे यात्रियों को काफी चोट आई घायल यात्रियों को निजी वाहनों से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर घायलों को छुट्टी दे दी गई हादसे के समय गनीमत तो यह रही कि आमने सामने से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था जिसके चलते बस में बैठे यात्रियों को मामूली चोट आई  जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई वही एक महिला का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है  सालमगढ़ से प्रतापगढ़ चलने वाली एक निजी शिवम बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई जिसमें कई यात्री घायल हो गए घायल यात्रियों में से बताया कि जिस वक्त बस चालक वाहन चला रहा था उसी वक्त अपने फोन पर बात भी कर रहा था इस दौरान सामने से मवेशियों का गुजरना हुआ उन्हें बचाने के लिए वाहन चालक बौखला गया बौखलाहट में वाहन को सड़क से नीचे उतार दिया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पास ही खेत में पलट गया

निजी वाहन से लाए घायलो को जिला अस्पताल

मनोहरगढ़ और पांडिया के बीच में हुए हैं हादसे के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय निजी वाहनों की सहायता से लाया गया जहां पर जिला अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई

यह हुए घायल

प्रतापगढ़ के मनोहर गढ़ के पास हुआ बस हादसे मे 01  विष्णु पिता देवी लाल मीणा निवासी पिंगथली 02 जितेन लाल पिता गौतम लाल मीणा आमली खेड़ा03 गंगा मीणा पति गणेश मीणा निवासी पंडा वा 04 दल्लू पिता भेरा मीणा लापरीरूडी 05 तुलसी बाई पति समरथ राव 06 शांति बाई पति मन्ना लाल तेली07 अनिल पिता बागू राम मीणा निवासी मनोहर गढ़ 08 सपना पिता रामप्रसाद तेली निवासी खेरोट 09  ईश्वर पिता वागजी निवासी जामली सहित कई अन्य यात्री भी घायल हुए |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement