समेजा कोठी पूलिस स्टाफ ने होली मनाई।


समेजा कोठी।पूलिस थाना समेजा कोठी स्टाफ ने आज होली पर्व धूमधाम से मनाया।सभी साथियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाए दी।जवान होली के दिन कानून व्यवस्था में ड्युटि लगे होने के कारण आज फुर्सत के क्षणों को जवानों ने यादगार बनाया।समेजा कोठी पूलिस स्टाफ को रिपोर्ट एक्सक्ल्युसिव न्युज की तरफ से शुभकामनाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ