नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलवाने को लेकर आज बाज़ार रहा बंद,पुलिस पर फिर उठे सवाल बड़े आरोपितो को पकड़ने में पुलिस कर रही परहेज़


कुलदीप शर्मा की रिपोर्ट

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में बहुचर्चित नाबालिग से वेश्यावृति करवाने के मामले में हर रोज नया मोड़ देखने को मिल रहा हैं वहीं आमजन में इस कृत्य को लेकर आक्रोश हैं । जिसके लेकर आज पहले से निश्चित बाज़ार बंद भी सफल रहा ।

निर्भया न्याय समिति ने किया आज बाज़ार बंद 

नाबालिगा से वेश्यावृति मामले में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस नेता सौरभ राठौड़, माकपा नेता रामेश्वर वर्मा, अधिवक्ता जितेंद्र सारस्वत, गुरदीप चहल, रघुवीर वर्मा, चंद्रकला वर्मा, बलराज दानेवालिया के नेतृत्व में सेंकडो लोगो ने जंक्शन बाजार बंद किया। आज हुए बाज़ार बंद से आमजन का सहयोग साफ़ देखने को मिल रहा था । इस मौके पर सभी दुकानदार भाइयों ने अपने आप से समर्थन देकर अपने अपने व्यवसाय को बंद रखा।

शहर के ह्रदयस्थल भगत सिंह चौक पर हुई आम सभा

आज नाबालिक निर्भया ले लिए किये गये बाज़ार बंद के पश्चात शहर का ह्रदयस्थल कहा जाने वाले भगत सिंह चौक पर सभी समिति सदस्यों और आमजनो ने एक बैठक का आयोजन किया । सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में पीडि़त नाबालिग से लगातार एक महीने तक दूराचार करने वाले शेष आरोपितों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि इसके पश्चात क्षेत्र में वेश्यावृति का कोई अड्डा स्थापित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरत रही है और कई बड़े आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में घोषणा करते हुए कहा कि अगर आरोपितों को जल्दी से नहीं पकड़ा गया और पीड़ित बच्ची को न्याय ना मिला तो आंदोलन ओर भी उग्र किया जाएगा।

ये सभी रहे उपस्थित

सभा को सौरभ राठौड़, रामेश्वर वर्मा, गुरदीप चहल,  रघुवीर वर्मा, बलराजसिंह,चंद्रकाला वर्मा, बलदेव मक्क्सर, मुलखराज शर्मा, जितेंद्र सारस्वत, बहादुर सिंह चौहान, एड्वोकेट मधुसूदन शर्मा, किसान नेता सुरेंद्र मोहन शर्मा , भागीरथ डूडी ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर राजेश नोखवाल, बीएस पेंटर, अमित तरड़,  नवीन मिड्ढा, सर्वजीत कौर, मलकीत सिंह, सुरेंद्र गोंद, मुकेश भार्गव, नवदीप राणा, जगदीश शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी व अन्य वयापारी, दुकानदार और शहरवासी मौजूद थे।

वहीं सभा के अंत में प्रदर्शन के सभी अगवा नेताओं ने समस्त व्यापारी एवं दुकानदारों का अपना सहयोग और समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ