शहर में निकली शोभायात्रा,शोभा यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत


दिलीप सैन की रिपोर्ट

प्रतापगढ़|संतशिरोमणि पीपाजी महाराज की 694वीं जयंती मंगलवार काे शोभायात्रा निकालकर  मनाया गया  पीपाजी महाराज की शोभायात्रा  शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई  गांधी चौराहे पर पहुंची  जहां पर  नगर परिषद सभापति कमलेश दोषी के नेतृत्व में  संत शिरोमणि पीपाजी महाराज का  माला पहनाकर स्वागत किया गया  वहीं दूसरी और गांधी चौराहे पर  विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष  अजय राठौर के नेतृत्व में  भी शोभा यात्रा का स्वागत किया गया  इस दौरान  शोभायात्रा में  आगे बेंड बाजे में  लहरीया बिखरते हुए  चल रहे थे  वही पीछे  पीपा समाज के लोग  झूमते हुए  चल रहे थे  खुली जीप में  संत शिरोमणि पीपाजी महाराज  की तस्वीर  थी  वही पीपा समाज द्वारा पूर्ण अपने मंदिर पर जाकर  महा आरती की गई  वही प्रसादी का वितरण किया गया

इधर

संयुक्त माली समाज ने भी निकाली शोभायात्रा
प्रतापगढ़ । संयुक्त माली  समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा  महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया  दोपहर 2:00 बजे चारभुजा मंदिर भाटपूरा से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई  जो शहर के प्रमुख  मार्ग सदर बाजार सूरजपोल होते हुए गांधी चौराहे पहुंची जहां पर शोभायात्रा में डीजे के धुन पर माली समाज के लोग झूमते हुए व पीछे रथ में महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर सजाई हुई थी शोभा यात्रा का नगर परिषद द्वारा सभापति कमलेश डोसी के नेतृत्व में वहीं दूसरी ओर  विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अजय राठौर के नेतृत्व में स्वागत किया गया शोभायात्रा गांधी चौराहे होते  हाई स्कूल रोड होते हुए कालका माता मंदिर परिसर मालीखेड़ा में संपन्न हुई जहां समाज द्वारा महाआरती का आयोजन कर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ