श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानाराम ने कहा कि पात्रा युवा का मतदाता सूची में शामिल होना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा मतदान दिवस आने पर मतदान करना भी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गुरूवार को डॉ. बी.आर.अम्बेडकर राजकीय महाविधालय में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में शामिल होने से उद्देश्य पूरा नही होगा, जब भी मतदान दिवस आये, शत-प्रतिशत मतदाताओं को उत्साहपूर्वक मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट अमूल्य है। एक वोट से सरकारे बनती व बिगड़ती है।
उन्होंने कहा कि देश में चुनाव सुधार के लिये बहुत सारे परिवर्तन हुए है। पूर्व में वोट बनाने के लिये प्रार्थना पत्र देना पड़ता था, फिर छंटनी होती थी, लेकिन अब समय बदल गया है और ईआरओ, बीएलओ घर-घर जाकर पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करते है। पहले चुनाव के लिये एक आयुक्त होते थे, लेकिन आयोग बनने के बाद तीन आयुक्त की नियुक्ति होती है। बैलेट पेपर के स्थान पर ईवीएम तथा अब वीवीपेट की व्यवस्था की गई है।
जिला कलक्टर ने युवाओं से आह्वान किया कि प्रत्येक युवा अपना नाम सूची में शामिल करवाये। इसके अलावा अपने आस-पड़ोस परिवार में कोई नागरिक वोट से वंचित है, तो उन्हें भी शामिल करवाये तथा मतदान दिवस के दिन भी परिवार को कोई सदस्य वोट देने से वंचित न रहें, इसमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी तरह की समस्या के समाधान के लिये उपजिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल ने कहा कि बहुत सारी कुर्बानियों के बाद हमें लोकतंत्र मिला है। पहले 21 वर्ष का होने पर वोट बनता था, लेकिन अब 18 वर्ष की आयु में वोट का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग आगे आये तथा लोकतंत्र के उत्सव में सदैव भाग लें। युवा ही देश को आगे ले जायेंगे तथा भारत को दुनिया का नम्बर 1 देश बनायेगें।
श्री रमेश राजपाल ने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसीलिये कहा गया है कि सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा। उन्होंने कहा कि वोट बनाने से लेकर मतदान तक के सभी कार्यों को एक सेलीब्रेशन के रूप में लेना चाहिए। पूर्व प्रधानाचार्य श्री मदनलाल सोनी ने वोट बनाने से लेकर मतदान तक की प्रणाली को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों वीवीपेट की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा नोटा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा लगातार सुधार किये जा रहे है। चुनाव के समय सीमित खर्चा हो, इस पर भी अंकुश लगाया गया है। श्री भीमराज डाबी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिला कलक्टर व अन्य अतिथियों ने कैलेण्डर व फोल्डर का विमोचन किया। आयोजित कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर ही विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिये गये। जिला कलक्टर ने पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुए युवक-युवतियों को फूल मालाएं पहनाई तथा उन्हें मतदाता पहचान पत्रा दिया। इसके अलावा मतदाता सूचियों में नाम शामिल करने, सूचियों को अद्यतन करने में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ व कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानाराम ने उपस्थित सभी समस्त नागरिकों व छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर एडीएम एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री नखतदान बारहठ, आयुक्त नगरपरिषद सुनीता चौधरी, एलडीएम श्री जसपाल भट्टी, श्री अमिल चलाना, तहसीलदार श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई सहित गणमान्य नागरिक व छात्रा-छात्राएं उपस्थित थी। महाविधालयों की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रेम चुघ ने किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे