Advertisement

Advertisement

अवैध पेट्रोल-डीजल बेचान की शिकायत पर रसद विभाग ने जब्त की 2400 लीटर डीजल मय डिस्पेन्सिंग यूनिट

 

अवैध पेट्रोल-डीजल बेचान की शिकायत पर रसद विभाग ने जब्त की 2400 लीटर डीजल मय डिस्पेन्सिंग यूनिट


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता सिहाग के नेतृत्व में रसद विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध डीजल मय डिस्पेन्सिंग यूनिट जब्त की।


रसद अधिकारी ने बताया कि तहसील सादुलशहर में करड़वाला रोड स्थित एक बंद नोहरे में भूमिगत टैंक मय डिस्पेंसिंग यूनिट बैरंग लाल एस्सार कम्पनी का मिला। मौके पर गोदाम मालिक राजेंद्र पुत्र दुलीचन्द वार्ड नं 16 सादुलशहर द्वारा डीजल पंजाब से अपने उक्त करड़वाला स्थित गोदाम में खरीद कर लाना बताया गया। उसने भूमिगत टैंक की क्षमता 24000 किलोलीटर और टैंक में 2400 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ होना बताया।


श्रीमती सिहाग ने बताया कि उक्त पेट्रोलियम पदार्थ की जांच हेतु सैम्पल लिए गये हैं। कार्यवाही में श्रीमती पूजा अग्रवाल प्रवर्तन अधिकारी एवं श्री धर्मपाल प्रवर्तन निरीक्षक शामिल रहे। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत 6-ए का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय जिला कलक्टर में प्रस्तुत किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि दौराने गश्त ग्राम बनवाली के पास पंजाब की ओर से आनेवाले पिकअप वाहन संख्या (आरजे-31जीबी-2856) को रोका गया। चालक रतनलाल पुत्र हरिराम निवासी पक्का भादवा जिला हनुमानगढ़ के वाहन में लगभग 2000 लीटर डीजल 8 ड्रमों में भरा हुआ पाया गया। मौके पर स्टेट जीएसटी टीम को बुलाकर 69022 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी। टीम में श्री हिमांशु पारीक सहायक आयुक्त, श्री संजय मदान व जोगेन्द्र सिंह राज्य कर अधिकारी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement