Advertisement

Advertisement

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 67 परिवेदनाएं आईं,23 का मौके पर ही किया निस्तारण



अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया ने की जनसुनवाई

हनुमानगढ़। एडीएम प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। प्रत्येक महीने के तीसरे गुरुवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में इस बार कुल 67 परिवेदनाएं आईं, जिनमें से 23 का एडीएम ने मौके पर ही निस्तारण किया। अन्य परिवेदनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण निर्धारित अवधि में निस्तारित करें अन्यथा प्रकरण उच्च अधिकारियों को एस्केलेट हो जाते हैं। महंगाई राहत कैंप के संदर्भ में आमजन को राहत पहुंचाने हेतु पुख्ता इंतजाम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । 

जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के अलावा, एडिशनल एसपी जस्साराम बोस, सीईओ जिला परिषद अशोक असीजा, डीडी दानाराम गोदारा, एसई शिव चंद, डीईओ माध्यमिक हंसराज, सीएमएचओ ओपी चाहर समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिले के सभी उपखंडों से एसडीएम और अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement