Advertisement

Advertisement

दक्षिणी फिलीपीन में इस्तामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों ने लगाई आग, कई लोगो को बंधक बना फहराया ISIS का झंडा



ISIS Attack
photo zee media
इंटरनेशनल न्यूज़ ।  दक्षिणी फिलीपीन के मरावी शहर में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों ने इमारतों में आग लगा दी, एक दर्जन से अधिक कैथोलिक लोगों को बंधक बना लिया और आईएसआईएस का झंडा फहराया. गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज से शहर दहल उठा तथा सेना के टैंकों ने शहर में गुरुवार (25 मई) को प्रवेश किया. मंगलवार (23 मई) से शुरू हुई लड़ाई में कम से कम 21 लोग मारे जा चुके हैं जब सेना ने फिलीपीन में इस्लामिक स्टेट के सरगना इस्निलन हैपिलन के मरावी स्थित ठिकाने पर छापा मारा. हैपिलन को अमेरिका ने वांछित आतंकवादियों की सूची में डाला हुआ है और उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित है.

आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान उल्टा पड़ गया. आतंकवादी टुकड़ियों में शहर में पहुंचे और पूरे शहर में फैल गए. हैपिलन के ठौर ठिकाने के बारे में कुछ पता नहीं चला, लेकिन ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि वह सेना की कार्रवाई में पकड़ा गया. राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने दो करोड़ बीस लाख की आबादी वाले दक्षिणी शहर में मार्शल लॉ घोषित किया है और कहा है कि इसका विस्तार देशभर में किया जा सकता है. उन्होंने ‘सख्त’ रुख अपनाने का आह्वान किया.

उन्होंने बुधवार (24 मई) को कहा, ‘अगर मैं सोचता हूं कि तुम्हें मरना चाहिए तो तुम मर जाओगे. अगर तुम हमसे लड़ोगे तो तुम मर जाओगे. अगर खुली चुनौती है तो तुम मर जाओगे. अगर इसका मतलब है कि कई लोग मर रहे हैं तो ऐसा ही होगा.’ मरावी शहर में हमले की खबर जैसे ही फैली तो यह डर पैदा हो गया एशिया का सबसे बड़ा रोमन कैथोलिक राष्ट्र आतंकवादियों के हाथों में जा सकता है. हजारों लोग गुरुवार (25 मई) को शहर छोड़कर चले गए. मरावी निवासी 49 वर्षीय मोहम्मद उस्मान ने कहा कि कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.

बहरहाल, शहर के ज्यादातर हिस्सों को सील कर दिया गया लेकिन फिर भी परेशान करने वाली खबरें सामने आ रही है. दुतेर्ते ने कहा कि एक स्थानीय पुलिस प्रमुख को आतंकवादियों ने रोका और उसका सिर कलम कर दिया गया. सेना प्रमुख जनरल एडुआडरे एनो ने कहा कि आतंकवादियों ने कई स्थानों पर इस्लामिक स्टेट के झंडे लगाए.

मरावी बिशप एडविन डी ला पेना ने कहा कि आतंकवादी मरावी के गिरजाघर में जबरन घुस गए और उन्होंने एक कैथोलिक पादरी, 10 श्रद्धालुओं तथा चर्च के तीन कार्यकर्ताओं को बंधक बना लिया. मार्शल लॉ से दुतेर्ते को तेजी से गिरफ्तारियां करने, तलाशी लेने और हिरासत में लेने के लिए सशस्त्र बलों का इस्तेमाल करने की शक्ति मिल जाती है. अरबी भाषी इस्लामी उपदेशक हैपिलन को कमांडो हमले करने के लिए जाना जाता है. उसने 2014 में इस्लामिक स्टेट को समर्थन दिया था. वह अबू सैयफ आतंकवादी समूह का कमांडर है और जनवरी में सेना के एक हवाई हमले में घायल हो गया था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement