Advertisement

Advertisement

नाबालिग को बहला-फुसला कर बुलाया,फिर अपने साथी के साथ खैत में किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज़ किया मामला । Report Exclusive


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। दलित नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में हमीरवास थानापुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अनुसार गांव कलाणा ताल निवासी पीडि़ता के भाई ने दर्ज मामले में बताया कि नौ मई को उसकी नाबालिग बहिन घर से चली गई थी। तलाश के बाद भी कोई पता नहीं चला। रात्रि को रेलवे स्टेशन पर खोजबीन करने पर उसकी बहिन ट्रेन में बैठी हुई मिली।

ये भी पढ़े -मुस्लिम व्यक्ति ने गाय का मांस खाने और बच्चो को खिलाने की फेसबुक पर की अपील, थाने में दर्ज़ हुआ परिवाद

 पूछताछ करने पर बहिन ने बताया कि गांव बैजवा निवासी आरोपित जयवीर गत एक वर्ष से बहला-फुसलाकर उसका यौन-शोषण कर रहा है तथा नौ मई को फोन कर बैरासर बस स्टैण्ड पर बुलाया था। जब वह पहुंची, तो आरोपित जयवीर एवं बैजवा निवासी विजय कुमार मोटरसाइकिल लेकर मिले एवं बहला-फुसलाकर एक खेत में बने मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में उसे सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर ले जाकर लुहारू की टिकट कटाकर ट्रेन में बिठा दिया बाद में आरोपितों ने उसे हिसार आने को कहा। जब वह वापस ट्रेन से सादुलपुर पहुंची तो उसके परिजन मिल गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement