राजेन्द्र सिंघल
सादुलशहर । हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, हाथियांवाली धाम का 21वां वार्षिक उत्सव बुधवार रात्रि होगा। इस अवसर पर विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया है। वार्षिकोत्सव पुजारी ऋषिराज (श्री अंजनी माता मंदिर सालासर) व पुजारी विकास (श्री बालाजी मंदिर सालासर) के सानिध्य में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप खीचड़ (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, सादुलशहर) होंगे व ज्योत प्रज्वलित भुवनेश कुमार सिडाना (बीकानेर) करेंगे। जागरण में कन्हैया मित्तल (टीवी कलाकार), डॉ. गुरबंस राही (टीवी कलाकार) व मास्टर देव चुघ (कलाकार हनुमानगढ़) बाला जी का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर सायं 7:30 से रात्रि 11 बजे तक भण्डारा भी होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे