Advertisement

Advertisement

कड़कड़ाती बिजलियों व तेज हवाओ के साथ बारिश,सड़क सीमा पर लगा बोर्ड भी हुआ धराशाही


दिलीप सेन की रिपोट

प्रतापगढ़ ।उपखण्ड अरनोद में निनोर से साखथली फंटे तक जमकर बारिश हुई बारिश
तेज हवाओ के साथ आई जिससे राजस्थान- मध्यप्रदेश सिमा पर लगा एक तरफ से पूरा उखड़कर बोर्ड सड़क पर लटका गया जिसके चलते रतलाम - प्रतापगढ़ रोड पर दोनों और बसों और  ट्रको की लाइने लग गई बस परी चालक नानु राम बुज ने  जानकारी देते बताया की हवाओ की तेज लपटो के साथ बारिश ने दस्तक दी 

वही साखथली फंटे पर लगा दो राज्यो को दर्शाने वाला सिमा बोर्ड भी उखड़कर सड़क पर गिर गया गनीमत यह रही की उस समय वाह से कोई वाहन नही गुजरा नही तो बड़ा हादसा हो सकता था


रविवार को दोपहर को तेज हवा के साथ बारिश  शुरू हुई   बीते कई दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों के लिए बारिश राहत लेकर आई। दो दिन से सुबह व शाम को आसमान में बादल छा रहे थे।  तेज उमस का माहौल था दोपहर डेढ़ बजे बाद अचानक आसमान में काले बादल छाने के साथ ही बिजली कड़कने लगी तथा कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई।बारिश से सड़को पर पानी बह निकला व खेत तालाब बन गए वही कही  तो बड़े पेड़ व बोर्ड  भी तक उखड़ गए


दूसरी और 

अरनोद क्षेत्र के मोबाखेडी  से गांव में इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए गांव में उज्जैनी मनाई गई  इस दिन ग्रामवासियों ने हनुमान मंदिर व अन्य  देवताओ के मंदिर पर  हवन यज्ञ आदि का आयोजन किया वह महिलाओं ने पुरुषों ने देवताओं को प्रसन्न करने के लिए अपने खेत व कुआ पर जाकर भोजन बनाया और भगवान को भोग लगाया गया इस दौरान ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ देवताओं को प्रसन्न करने के लिए खेड़ा देवता की पूजा भी की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement