Advertisement

Advertisement

पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



 प्रतापगढ़ ।प्रदेश में विगत कुछ दिनों से पत्रकारों हमले की वारदातों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है ठोस कार्रवाई के आभाव में अपराधिक पर्वती के लोगो के हौसले बुलंद हो रहे हे जिनका खामियाजा समाचार कवरेज के दौरान पत्रकारो को भुगतना पड़ता हे 

पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर पत्रकारो ने मिलकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा  जिसमें प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को अतिशीघ्र अमल  में लाया जाए, विगत दिनों पत्रकारों पर हुए हमले के दोषियों पर बिना किसी दबाव के तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई हो, 

पत्रकारों पर  हमले के दोषीयो के सस्थाओ के लाइसेंस राज्य सरकार की और से रद्द किया जाये पत्रकार सुरक्षा कानून जब तक अमल में नही आता तब तक पत्रकारों के सुरक्षा के ठोस निर्देश जारी करे ज्ञापन के दौरान 


पत्रकार पंकज जेन ,हरीश मण्डेला,तेजकरण राठौर,चंचल सनाढय, युनुस मंसूरी, परवेश परदेशी,दिलीप सेन,आशा टांक,कृष्ण कुमार शर्मा,रितेश सालवी,दिनेश सुयल, मन्सूर भाई,मुकेश टांक, विपिन जोशी ,आदितय टांक, ,अनिल टांक,अमन डोसी,हरीश जटिया सहित की मीडियाकर्मी मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement