Advertisement

Advertisement

सूचना पर शराब तस्कर पकड़ा

 सतवीर सिह@समेजा कोठी (श्रीगंगानगर)  रविवार रात  समेजा पुलिस ने सुचना पर  एक शराब तस्कर को 10 पेटी देशी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। 

एसएचओ विकास बिश्नोई से प्राप्त जानकारी के अनुसार समेजा पुलिस ने सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए  75 एन पी मोड़ पर पीछा करते हुए एएसआई राय साहब ,व हवलदार जगतार सिंह मय  पुलिस जाब्ता ने  शराब  तस्कर पवन कुमार पुत्र श्री राम स्वरूप (21 )जाति नायक निवासी 2 डीएम को मारूती जेन  कार DL7C B7471 में  10 पैटी देशी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह तस्कर समेजा में होटलों पर अवैध शराब की की सप्लाई करने आया था लेकिन समेजा ठेकेदार को किसी तरह शराब सप्लाई की सूचनी मिल गई ।ठेकेदार ने समेजा थाने में सूचना कर दी जिससे तस्कर पकड़ा गया ।

 एक्साईज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है । उपयोग में ली गई  मारूती जैन कार को भी जप्त कर लिया गया है ।अब बात आती हैं बस स्टैण्ड पर अवैध शराब बिक्री की तो इस बात को लेकर पूरा समेजा थाना मौन धारण किये हुये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement