Advertisement

Advertisement

स्मार्टफोन मार्केट-भारतीय मोबाइल कंपनीया v/s विदेशी मोबाइल कंपनीया तुलनात्मक नजरिया

Photo google search


सूर्यकान्त सांखी
नमस्कार | दोस्तो आज कल के इस आधुनिक युग मे अगर कोई क्रांति आई है तो उसका कारण है मोबाइल 

जी हाँ आज हमारे भारत मे डिजिटल इंडिया के नाम को बहुत नाम सुना है पर अगर इस बारे में अगर हम देखे तो मोबाइल मार्केट में भारतीय मोबाइल कंपनिया  विदेशी मोबाइल कंपनियो के आगे नही ठीक पाती है।

कारण है भारतीयों कंपनियों का केवल व्यापार की दृष्टि से अपने मोबाइल लांच करती है 

और विदेशी मोबाइल कंपनीया केवल अपने आप को 1 नम्बर बनाए रखने की होड़ में ओर अपने मोबाइल को ज्यादा से ज्यादा बेच कर स्मार्टफोन मार्केट में अपना राज करना चाहते हैं 

इसलिए उस मोबाइल में विदेशी कंपनियां बहुत अच्छे हार्डवेयर ओर सॉफ्टवेयर ओर बहुत अच्छे बजट में बेचता जबकि 
अपनी भारतीय मोबाइल कंपनियों को इस से कोई मतलब नही है कि हम कोनसे नम्बर पर है बस इन्हें तो अपने मोबाइल को बेचना है  ना तो उसमें हार्डवेयरअच्छे होंगे और ना ही सॉफ्टवेयर ।
ओर बजट की बात करे तो बस जेब पर हमला करने वाली बात है।


आज का आलम ये है कि हमारे अपने देश मे विदेशी मोबाइल कंपनियों का राज हैं 
ओर हमारे भारतीय मोबाइल कंपनिया कैवल मुनाफे के चक्कर मे इस होड़ से पिछड़ गई ।

हमारी मोबाइल कंपनिया या तो किसी दूसरे स्मार्टफोन को कॉपी करके अपने उसी मोबाइल को बड़े धूम धाम से लांच करता है
पर मोबाइल सामने आने पर पता लगता है कि ये मोबाइल तो आज से साल पहले चीन में लांच हो चुका है वो भी इससे कम दाम में।

अभी आप सोचिये के हमारे देश की मोबाइल कंपनिया इस तरह से रही तो क्या ये कभी इन विदेशी मोबाइल कंपनियों की तरह दूसरे देशों के स्मार्टफोन मार्केट में कभी जा भी पाएगी अगर पहुच भी गई तो क्या टिक पाएगी।1 नंबर तक तो पहुँचने की तो दूर की बात है।

हमारी मोबाइल कंपनियों को इन विदेशी मोबाइल कंपनियों से सीखने की जरूरत है जो आज हमारे देश मे स्मार्ट फ़ोन मार्किट में राज कर रही हैं।

एक छोटी सी बात और जो भी दीपावली या फिर अन्य त्योहारों पर चाइना के माल का बहिष्कार करते हैं आज उन सभी के पास वही मोबाइल है जो मार्किट में टॉप 5 में है जो कि चाइना के टॉप ब्रान्ड तो थे पर आज वो भारत मे भी टॉप है 
जो लोग चाइना के माल बहिस्कार करते हैं वही लोग उन उनके स्मार्टफोन को लेने के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा देते हैं ।

अभी सोचिये की जो बहिस्कार कर रहे थे वो इनके मोबाइल को क्यो ले रहे हैं क्यो की उन्हें पता है हमारे बजट में विदेशी मोबाइल कंपनिया बहुत अच्छा मोबाइल देगी भारतीय मोबाइल स्मार्टफोन कंपनियों की तुलना में।


निवेदन है सभी भारतीय मोबाइल कंपनियों से कृपा करके कभी तो स्मार्टफोन मार्केट में 1 नंबर बनने ही होड़ में आओ।
आपके इस मुनाफे के चक्कर मे पूरा भारत विदेशी मोबाइल के ब्रान्ड पर ज्यादा भरोसा करने लगा है आज के दौर में अगर स्मार्टफोन सर्वे होता हैं मोबाइल का तो 75प्रतिशत विदेशी मोबाइल कंपनी
मात्र 25 भारतीय मोबाइल कंपनियों लोगो के पास होंगे ।

बस अंत मे यही की भारतीय मोबाइल कंपनियों कुछ तो ऐसे मोबाइल लाओ की आज जो  विदेशी मोबाइल के पीछे भाग रहे हैं कल वो हमारी अपनी भारत देश की मोबाइल कंपनी के मोबाइल को लेने के लिए आगे आये और स्मार्टफोन मार्किट में किसी भारतीय मोबाइल कंपनी को  1  नंबर पर देखे ।

जय हिंद |जय भारत

सूर्यकान्त सांखी (tech guru)
रावतसर

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. भाई बात तो आपने सही लिखी हैं......पर चाइना वाले इन फ़ोन्स में प्रॉब्लम आने पर इंडिया का देसी जुगाड़ ही काम आता हैं.......क्योकि इनके पार्ट्स मिलते तो है नही......GURU
    जय हिंद जय भारत
    जय देसी जुगाड़.......

    जवाब देंहटाएं

इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।

कमेंट करे

Advertisement

Advertisement