दिलीप सेन की रिपोट
प्रतापगढ़
पुलिस अवैध हथियारों की धरपकड के लिए एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अरनोद थाना पुलिस ने पांच जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिस्टल, एक एयरगन व छुरा बरामद किया।
थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि संध्याकालीन गश्त के दौरान एएसआई शिविराज सिंह ने जाब्त के साथ घोडा घट्टा देवल्दी फंटा पर थाना क्षेत्र के फरेडी गांव निवासी पुष्कर उर्फ मदनलाल पुत्र मोहनलाल डांगी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की।
आरोपी से पूछताछ के बाद एसआई शिवसिंह ने फरेडी निवासी कन्हैयालाल पुत्र नारायण डांगी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके साथ ही चूपना निवासी गोविंद सेन पुत्र मोतीलाल सेन के कब्जे से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस, टांडा निवासी कमलेश पुत्र रामचंद्र बलाई के पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व एक एयरगन बरामद कर गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही चुपना निवासी जीवनलाल पुत्र राधाकिशन डांगी के कब्जे से एक छुरा बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस सभी से हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे