पत्रकारों ने फूंका बिगुल
मीडिया के मान-सम्मान और स्वाभिमान से कोई खिलवाड़ मंजूर नहीं
अब जंक्शन थानाधिकारी करेंगे आगे की जांच
कॉलेज प्रबंधन के फूले हाथ-पांव
कुलदीप शर्मा
हनुमानगढ़ । गोलूवाला में कवरेज करने गए मीडियाकर्मी पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा की गई ज्यादती के मामले ने तूल पकड़ लिया हैं । आज जिले मुख्यालय के तमाम पत्रकारों में आक्रोश साफ देखा जा सकता था । जिले मुख्यालय के पत्रकारों ने एसपी से वार्ता करके मामले में सही जांच करने, कई धाराओं को जोड़ने व मामले में आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की बात कही ।
कॉलेज प्रबन्धको की जांच हो तो सामने आ सकते हैं बड़े कर कारनामे
................
कल जिस प्रकार से कॉलेज में अचानक से छात्रों को दौड़ा कर पीटा गया और कवरेज कर रहे पत्रकार का अपरहण करके उसे कॉलेज में बंधक बना कर उसे बेरहमी से पीटा गया जो कि शिक्षकों की जमात को कलंकित कर गया । मीडिया पर हमला करने से कॉलेज प्रबंधन सकते में आ गया । वहीं सूत्रों की माने तो इनका इस इलाके में अपनी ही दादागिरी चलाते है बल्कि इनसे पीड़ित लोग चाह कर भी कुछ बोल नहीं सकते । वहीं पत्रकारों की माने तो ढंग से जांच हो तो कई मामले सामने आ सकते हैं ।
कॉलेज में लाठी-डंडों का क्या काम
..........
गोलूवाला के खारा चक में स्थित सरदार भगत सिंह एग्रीकल्चर कॉलेज जिस प्रकार से अचानक छात्रों को पीटा गया उससे ये अंदाज़ लगाया जा सकता हैं कि कॉलेज प्रबन्धक कितनी गुंडागर्दी करता हैं तो वहीं सबके बड़ा सवाल ये हैं कि आखिर कॉलेज में इतने लाठी-डंडों व अन्य हथियारों का क्या काम ? कहीं कुछ माजरा तो नहीं ..
कॉलेज प्रबंधन व बिचौलियों ने डाला हनुमानगढ़ डेरा,पत्रकारों ने किया मना
......................
वहीं पत्रकारों से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज प्रबंधन व बिचौलियों ने हनुमानगढ़ के पत्रकारों से वार्ता करना शूरु किया हैं मामले को शांत करने के लिये बार-बार कोशिशे की जा रही लेकिन पत्रकारों ने साफ मना कर दिया हैं वो किसी भी कीमत पर समझौते को तैयार नहीं हैं ।
आक्रोशित पत्रकारों ने एसपी से की वार्ता
...............
जिला मुख्यालय में आक्रोशित पत्रकारों ने हनुमानगढ़ एसपी से मामले को लेकर वार्ता की तथा अपनी मांगे सामने रखी । जिसको लेकर एसपी काफी पॉजिटिव दिखाई दिए । हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक शिक्षा ले मन्दिर में पढ़े लिखे लोगो द्वारा इस प्रकार का कृत्य करना बेहद ही गलत हैं । वहीं एसपी हनुमानगढ़ ने उचित कार्रवाई का भरोसा पत्रकारों को जताया ।
अब जांच करेंगे जंक्शन थानाधिकारी
..................
पत्रकारों के शिष्टमंडल से वार्ता के बाद पत्रकारों ने जांच बदलने की बात कही तो उसके बाद एसपी हनुमानगढ़ ने जांच बदलने की बात पर समाचार लिखे जाने तक हामी भरते हुए जांच अधिकारी जंक्शन सिटी थानाधिकारी राजेश सिहाग की नियुक्ति पर सहमति दर्ज कर दी थी ।
मीडिया के मान-सम्मान और स्वाभिमान से खिलवाड़ मंजूर नहीं
...................
आज पत्रकारों की हुई वार्ता में पत्रकारों ने साफ कर दिया था कि किसी भी कीमत पर हम अपने मान-सम्मान और स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे । पत्रकारों का पूरा दल पहले एसपी से तो फिर जांच अधिकारी से मिलने पहुंचे । पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि मीडिया पर हमला हम बर्दास्त नहीं करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे