लाठियों और डंडों से की मारपीट
प्रदर्शन कर रहे छात्रों को भी पीटा
कुलदीप शर्मा
हनुमानगढ़ । कॉलेज को शिक्षा का मंदिर कहा जाता हैं जहां बच्चे बचपन से निकलने के बाद कॉलेज में अपनी उच्च स्तरीय ज्ञान और पढ़ाई को जारी रखने के लिए प्रवेश लेते हैं लेकिन जब शिक्षक ही हैवान बन जाये तो आप लोग क्या कहोगे ? ऐसा ही कुछ हुआ हैं गोलूवाला से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरदार भगत सिंह महाविद्यालय (खारा चक) में छात्र अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो वहाँ कॉलेज प्रबन्धको द्वारा छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया जिसमें मीडिया कर्मियों ने जब उनकी इस करतूत को कैमरे में कैद करने का प्रयास किया तो उस पर भी हमला बोल दिया गया ।
छात्रों को पीटा दौड़ा-दौड़ा कर
..................
गोलूवाला के पास स्थित सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में पिछले काफी समय से कॉलेज की फीस वर्द्धि को लेकर छात्र संघर्ष कर रहे थे । तय कार्यक्रम के अनुसार कॉलेज के छात्रों ने जैसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया तो कॉलेज प्रबन्धक को नागवार गुजरा और हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया ।
कवरेज करने से तिलमिलाया कॉलेज प्रबंधक
...............
जब छात्रों पर कॉलेज प्रबंधन लाठियां बरसा रहा था तब वहां मौजूद मीडिया कर्मी ने जब इन हैवान प्रबन्धको की कारगुज़ारी को कैद करना चाहा तो मीडियाकर्मी को भी पीटना शुरू कर दिया । मीडियाकर्मी का कैमरा छीन कर उसको कॉलेज के अंदर बैठा कर बेरहमी से पीटा गया जिसके बाद घायल मीडियाकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं मिली जानकारी के अनुसार उसके करीबन 12 टांके आये हैं ।
अभिभावक ध्यान देवे,ये कॉलेज हैं या गुंडागर्दी का अड्डा
.............
हर अभिभावक चाहता हैं उसका लड़का किसी अच्छे कॉलेज में पढ़े ताकि वो आगे चल कर बड़ा आदमी बन सके लेकिन अब अबिभावको को ये देखने की जरूरत हैं कि हम जिस कॉलेज में अपने बच्चे का दाखिला करवा रहे हैं वो कहीं गुंडागर्दी का अड्डा तो नहीं हैं । समाज मे सबसे ज्यादा इज़्ज़त गुरु की होती हैं लेकिन ऐसे गुरु पहली बार देखे हैं ।
पत्रकारों में आक्रोश,मीडियाकर्मी पर हमला नहीं होगा बर्दास्त
..................
वहीं इस निंदनीय घटना के बाद जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश फैल गया हैं तो वहीं समाचार लिखे जाने तक गोलूवाला थाने में पत्रकारों का जमावड़ा बना हुआ था तो वहीं पत्रकारों ने साफ कर दिया हैं कि मीडियाकर्मी पर हमला हम बर्दास्त नहीं करेंगे । वहीं प्रदर्शन कर रहे पीड़ित छात्र भी मीडियाकर्मियों के साथ खड़े हो गए जिसके बाद से गोलूवाला थाने में हलचल मच गयी हैं ।
कॉलेज प्रबन्धक हुआ भूमिगत, कइयों पर मीडियाकर्मी से मारपीट का मुकदमा दर्ज
.................................
आज गोलूवाला के सरदार भगत सिंह कॉलेज प्रबन्धकों द्वारा पत्रकार के साथ कि गयी मारपीट के बाद जब मामले को लेकर जिले भर के पत्रकारों ने मोर्चा संभाला तो कॉलेज प्रबन्धक भूमिगत हो चुका हैं कॉलेज को भी ताला जड़ दिया गया हैं । वहीं पुलिस का कहना हैं कि एफआईआर दर्ज की जा रही हैं तो वहीं कॉलेज बन्द मिला हैं उनके घरों पर छापेमारी की गई हैं लेकिन अभी सारे फरार हो चुके हैं किसी का कोई अतापता नहीं हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे