Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर- धन धन बाबा दीप सिह सेवा समिति ने करवाया 31 कन्याओं का सामुहिक विवाह


 श्रीगंगानगर(सतवीर सिह मेहरा)गरीब परिवार की बेटीयों का ने शायद ही सोचा होगा की उनकी इतनी धूमधाम से शादी होगी।लेकिन बाबा दीप सिह सेवा समिति ने उनके सपनों को चार पंख लगा दिये।पदमपुर रोड़ स्थित राउप्रावि नम्बर 13में रविवार को जरूरतमंद 31 बेटीयों का विवाह करवाया गया।


एक बेटी ऐसी थी जिसके परिवार में मात्र उसकी छोटी बहन ही है।श्यामनगर निवासी किरण के मुताबिक उसकी बहन के अलावा परिवार में कोई सगा रिश्तेदार नही हैं।शादी में गणमान्य लोगों मे शिरकत की।हर जोडे को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई गई।कभी भी कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ दिलाई गई।


घरेलू जरूरत का समान भी बेटीयों को दिया गया।सामूहिक विवाह में श्रीगंगानगर के राजस्थान के साथ साथ पंजाब जोडे भी शामिल हुये।8 जोडो का हिन्दू रीति रिवाज से व 23 जोडो का सिख रीति रिवाज से आनंद कारज करवाये गये।विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंधविद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रम्हादेव व बुढ़ा जोहड अस्पताल के चैयरमैंन महेंन्द्र सिह मौजुद रहे।


बिहाणी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी,यूआईटी अध्यक्ष संजय महिपाल,पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गौड़,राजु छाबड़ा,धन धन बाबा दीप सिह सेवा समिति अध्यक्ष सतनाम सिह लाडा,सचिव तेजेन्द्रपाल सिह टिम्मा,हरप्रीत सिह बबलु,डॉ विकास सचदेवा,,डॉ पुजा मिश्रा सचदेवा,पारूल भाटिया,डॉ दर्शन आहूजा,देवेन्द्र छाबडा,विनोद सेठी आदि गणमान्य नागरिक मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement